Wednesday, August 17, 2011

अन्‍ना हजारे

अन्‍ना हजारे के तिहाड़ जेल से बाहर आने पर अब भी सस्‍पेंस बना हुआ है। रामलीला मैदान अभी तैयार नहीं है। वहां गड्ढे हैं और उनमें पानी भरा है। हालांकि मैदान को तैयार किया जा रहा है। जब तक पूरी तरह तैयार नहीं हो जाता, तब तक टीम अन्‍ना का कार्यक्रम शुरू नहीं होगा। मैदान में दिल्‍ली पुलिस ने भी सुरक्षा और दूसरे इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। जब तक मैदान तैयार नहीं होता, तब तक अन्‍ना हजारे तिहाड़ में ही रहेंगे।

टीम अन्‍ना को फिलहाल रामलीला मैदान में अनशन की इजाजत तो मिल गई है, लेकिन एक पेंच अब भी फंसा हुआ है। टीम अन्‍ना को 15 दिनों तक रामलीला मैदान में अनशन की इजाजत मिली है। इस तरह 2 सितंबर तक के लिए पार्क में कार्यक्रम की इजाजत मिली है। लेकिन 1 सितंबर के लिए रामलीला मैदान का पार्क एमसीडी ने पहले से बुक कर रखा है। यह बुकिंग 'भारत मुक्ति मोर्चा' नाम के एक एनजीओ के कार्यक्रम के लिए है। इसे इलाहाबाद हाईकोर्ट का वकील जेएस कश्‍यप के नाम के शख्‍स ने किया है।

यदि 1 सितंबर को टीम अन्‍ना का कार्यक्रम रामलीला मैदान में जारी रहेगा तो इस एनजीओ की बुकिंग का क्‍या होगा। क्‍या अन्‍ना के अनशन को बीच में रोकना पड़ेगा। इस पर अभी असमंजस है।

No comments:

Post a Comment